उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में अब शुरू होगा नेपाली भाषा पाठ्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्तविश्वविद्यालय के मानविकी विद्याशाखा द्वारा क्षेत्रीय भाषा के तहत नेपाली भाषा पाठ्यक्रम संचालित करने हेतु अध्ययन समिति (बी ओ एस) की वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक विद्याशाखा के निदेशक प्रो0 एच पी शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईं। बैठक में पाठ्यक्रम शुरू करने से सम्बंधित 8 मार्च 2021 को सम्पन्न हुई विशेषज्ञ समिति द्वारा तैयार पाठ्यवस्तु के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गई। प्रस्ताव के अनुसार नेपाली भाषा में 6 माह का प्रमाणपत्र व एक वर्ष का डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू किया जाएगा जो यू जी सी के मानकों के तहत 28 क्रेडिट का होगा। इनमे प्रवेश की योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण होगी। कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 राकेश रयाल ने कहा कि कुलपति जी की इच्छा थी कि क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा दिया जाय, कुलपति प्रो0 ओ0 पी0 एस0 नेगी का मानना है कि नेपाल हमारा पड़ोसी देश है हमारा नेपाल से रोटी बेटी का रिश्ता पहले से ही रहा है, इसलिए नेपाली भाषा हमारे लिए एक क्षेत्रीय भाषा से कम नहीं।
डॉ0 रयाल ने कहा कि कुलपति प्रो0 ओ0 पी0 एस0 नेगी के क्षेत्रीय भाषाओं पर आधारित पाठ्यक्रमों के प्रस्ताव के तहत कुमाऊँ और गढ़वाली भाषा में भी प्रमाण पत्र व डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू करना हैं जिनकी विशेषज्ञ समिति और अध्ययन समिति की बैठक जल्दी कराई जाएंगी और इसी सत्र 2021 -22 में ये तीनों कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
गुरुवार को सम्पन्न अध्ययन समिति की बैठक में गोवाहाटी विश्वविद्यालय से डॉ0 खगेन शर्मा, बी एच यू से प्रोफ़ेसर दिबाकर प्रधान, दार्जलिंग पी जी कॉलेज से डॉ0 नवीन पौडयाल और डॉ0 राजकुमार मौजूद रहे। बैठक में पाठ्यक्रम की रूपरेखा पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ0 राकेश रयाल ने रखी तथा समिति के सभी सदस्य और बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रो0 एच पी शुक्ल ने प्रस्ताव को अनुमोदित किया।

Ad