हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम ने टोल टैक्स का बोझ बढ़ने से पंजाब मार्ग में चलने वाली बसों का किराया बड़ा दिया है। इस मार्ग में टोल टैक्स के बढ़ने से पंजाब रोडवेज/हरियाणा रोडवेज/उत्तरप्रदेश परिवहन निगम समेत कई निगम पूर्व में अपना किराया बड़ा चुके है।घाटे में चल रहे उत्तराखंड परिवहन निगम ने टोल टैक्स का बोझ कम करने के लिये किराया बड़ा कर उस पर पड़ने वाला दबाव को कम करने का काम किया है। अब हल्द्वानी से जालंधर वाया बाजपुर कि.मी.633 /किराया पूर्व में 765 रुपये था। अब 815, लुधियाना वाया रामनगर किलोमीटर-559 का किराया बढ़ा कर 670 रुपये के बजाए 720, चंडीगढ़ वाया रामनगर किलोमीटर 495 रुपये से बढ़ाकर 590 नया किराया कर दिया है ।,अंबाला किलोमीटर 443 का पूर्व किराया 520 रुपये था, अब नया किराया 570 रुपये कर दियि गया है।सहारनपुर किलोमीटर 355 का पुराना किराया पहले 440 रुपये था, अब नया किराया 470 कर दिया गया है