हल्द्वानी। हल्द्वानी के हल्दूचौड़ से पहाड़ घूमने को निकले चार युवकों में से एक युवक कोसी नदी में नहाने के दौरान डूब गया। एसडीआरएफ व पुलिस के गोताखोरों द्वारा रेक्स्यु अभियान शुरू कर दिया है। अभी युवक की तलाश जारी है। हादसा गरमपानी के नजदीक नावली क्षेत्र में हुआ। कुमाऊं में चार दिन में नहाने के दौरान डूबने की यह तीसरी घटना है।
मिली जानकारी के मुताबिक लालकुआं तहसील क्षेत्र के गंगापुर कबड़वाल बच्ची नवाड, हल्दुचौड़ निवासी रोहित कुमार (25) पुत्र चंद प्रकाश अपने छोटे भाई सौरभ तथा सूरज व जगतपाल शर्मा को साथ लेकर पहाड़ में सैर सपाटा करने के लिए निकला था। इस दौरान वह अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाईवे स्थित गरमपानी के पास नावली में कोसी नदी में नहाने लगे।
पानी में भंवर के खतरे से अंजान सभी काफी देर तक नदी में नहाते रहे। अचानक रोहित भंवर वाले पानी क्षेत्र में पहुंच गया। उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की,लेकिन वह बाहर नहीं निकाला जा सका। इसके बाद उसके साथियों ने पुलिस को मामले की जानकरी दी। जिसके बाद मौके पर एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
आनन फानन में रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। स्थानीय गोताखोर ने भी डूबे युवक को खोजने का प्रयास कर रहे हैं। हादसा लगभग शाम लगभग चार बजे का है। अभी तक युवक की नदी में तलाश जारी है।






