जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट पर देर दो बजे दो धमाके, पाकिस्तान सीमा से ड्रोन से धमाके की आशंका

ख़बर शेयर करें -

जम्मू। जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट परिसर में देर रात दो बजे के करीब दो धमाके हुए हैं। धमाके की आवाज काफी तेज थी और इस वजह से पूरे इलाके में दहशत की स्थिति बन गई है। माना जा रहा है नजदीकी पाकिस्तान बॉर्डर से ड्रोन को संचालित कर यह धमाके किए गए। एयरपोर्ट और जम्मू शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
जम्मू हवाई अड्डा परिसर में रात करीब 2.30 बजे तकनीकी इलाके में एक धमाका हुआ। सुरक्षा अधिकारी कुछ समझ पाते। पांच मिनट के बाद दूसरा धमाका हो गया। इसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया। फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। दोनों विस्फोट कम तीव्रता वाले थे। एक ने एक इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचाया, जबकि दूसरा धमाका खुले क्षेत्र में हुआ। इंडियन एयर फोर्स के ट्वीट से मामले की पुष्टि हुई है।
आशंका है कि हवाई अड्डे के पास विस्फोटों को अंजाम देने के लिए दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं हुआ। एयरपोर्ट से मकवाल बॉर्डर की दूरी करीब पांच किलोमीटर है। इसके साथ यह बात भी सामने आ रही है कि ड्रोन में जीपीएस लगा था।
आशंका जताई जा रही है कि इस ड्रोन को सीमा पार से हैंडल किया जा रहा था। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एनआईए की टीम और एनएसजी कमांडो एयरपोर्ट पहुंचे हैं। घटनास्थल का चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad