लालच में गवां दिए पैसे: आईटीआई की रिटायर महिला कर्मचारी को पैसे बढ़ाने का दिया लालच और 10 लाख रुपए की कर दी धोखाधड़ी

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में आईटीआई की रिटायर महिला कर्मचारी को पैसे बढ़ाने का लालच देकर 10 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।I
पुलिस के अनुसार रानी बल पत्नी भजन सिंह बल निवासी रामनगर काॅलोनी ज्वालापुर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह आईटीआई से इंस्ट्रक्चर के पद से रिटायर हैं। रिटायरमेंट पर फंड मिलने के बाद उनके परिचित रविकुमार निवासी ग्राम गोविन्दगढ़ सुल्तानपुर थाना पथरी, उसका भाई तरूण व दीपक घर पर आए। उन्हें पैसे बढ़ाने का लालच दिया। कहा कि पोस्ट ऑफिस में काफी कम ब्याज मिलता है। ट्रेडिंग में बहुत अधिक ब्याज मिलता है। इस तरह की बातें बताकर झांसे में ले लिया। इसके बाद 2500 रुपये फाइल चार्ज और फिर एक लाख रुपये ले लिए।
आरोप है कि 25 नवंबर 2023 से लेकर 29 तक कुल 10 लाख 2500 तीनों लोगों को दिए। उन्होंने झांसा दिया था कि धनराशि का लगभग 10 प्रतिशत प्रत्येक माह आपको ट्रेडिंग करके देंगे। मगर समय बीतने के बाद भी पैसे नहीं दिए। आरोप है कि बाद में जानकारी हुई कि धोखाधड़ी कर रकम हड़प ली गई है। पैसे मांगने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Ad