डेंगू से महिला की मौत, परिवार के पांच अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में इस सीजन में डेंगू से पहली मौत की पुष्टि हुई है। डेंगू पीड़ित महिला ने सात अक्तूबर को दम तोड़ दिया था, लेकिन एलाइजा जांच रिपोर्ट 10 को मिली, जिसमें डेंगू की बात सामने आई ।

काठगोदाम नई बस्ती निवासी 48 वर्षीय महिला को अक्तूबर की शुरुआत में बुखार आया था। उसका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। हालत बिगड़ने पर 5 को गंभीर स्थिति में एसटीएच में वेंटिलेटर पर भर्ती कराया गया थ। मृतका की 28 वर्षीय बेटी एसटीएच में स्टाफ नर्स है, वह भी डेंगू पीड़ित है। गंभीर हालत में उसे भी एसटीएच में भर्ती कराया गया है। हालत बिगड़ने पर नर्स को प्लेटलेट्स चढ़ाए गए। वहीं महिला के पति और उसके बेटे में डेंगू के लक्षण हैं। इसकी पुष्टि कार्ड टेस्ट से हुई है। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि महिला गंभीर हालत में एसटीएच आई थी, जिसे वेंटिलेटर पर भर्ती कराया था।

Ad
Ad