मुख्यमंत्री से मिले फिल्म अभिनेता परेश रावल, कहा- उत्तराखंड में फिल्मांकन के लिए अच्छा और शांत वातावरण

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मशहूर फिल्म अभिनेता परेश रावल ने कहा, फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में बेहतरीन स्थान हैं। रावल पिछले 42 दिनों से यहां फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कैंप कार्यालय में मुलाकात की।
उन्होंने सीएम से देहरादून, ऋषिकेश और मसूरी में अनंत नारायण महादेवन निर्देशित फिल्म पास्ट टेंस की शूटिंग के दौरान उनके अनुभव साझा किए। कहा, राज्य में फिल्मांकन के लिए बहुत अच्छा और शांत वातावरण है। स्थानीय जनता के साथ ही सरकारी विभागों से फिल्मों की शूटिंग के लिए पूरा सहयोग मिला।

वह उत्तराखंड में एक और फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। सीएम ने कहा, उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए अनेक डेस्टिनेशन हैं। आदि कैलाश, चकराता, माणा जैसे अनेक स्थल उत्तराखंड में हैं। उन्होंने उत्तराखंड की फिल्म नीति के बारे में भी जानकारी दी।

इस मौके पर फिल्म निर्देशक अनंत नारायण महादेवन, फिल्म प्रोड्यूसर अनूप पोड्डर, ऐश्वर्या मेशराम, शिवम यादव, कार्तिके यादव, डॉ. अंजलि नौरियाल, सतीश शर्मा, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय मौजूद थे।

Ad