काशीपुर। शक्तिफार्म नगर पंचायत (सितारगंज) के पूर्व चेयरमैन तथा व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष रहे अजय जायसवाल आम आदमी पार्टी के हो गए। आम आदमी पाटीॅ संयोजके अरविंद केजरीवाल के कार्यों क़ो देखते हुए सदस्यता ग्रहण की। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी में शामिल किया।
दिल्ली में आप पार्टी में शामिल होते समय उत्तराखंड के सह प्रभारी राजीव चौधरी जंगपुरा दिल्ली के विधायक प्रवीण कुमार, अल्पसंख्यक मोर्चा के काशीपुर जिलाध्यक्ष मुकीम कुरेशी काशीपुर जिले के अध्यक्ष मुकेश चावला ,जसपुर विधानसभा के संगठन मंत्री अभिताभ सक्सेना भी मौजूद थेपार्टी में शामिल होते ही श्री जायसवाल दिल्ली से अपने काफिले सहित काशीपुर पहुंचे और रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पहुँच कर कारकर्ताओ से मुलाक़ात की। श्री जायसवाल ने कहा कि दीपक बाली एक अत्यंत ऊर्जावान नेता हैं और उनकी इसी ऊर्जा तथा आम आदमी पार्टी की नीतियों के प्रति समर्पण भाव से प्रेरित हो मैंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है ,और मैं विश्वास दिलाता हूं कि अरविंद केजरीवाल के आदर्शों और पार्टी की नीतियों पर चलते हुए उत्तराखंड नवनिर्माण मिशन को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया सह प्रभारी राजीव चौधरी व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बाली के कुशल मार्गदर्शन व मेहनत से पार्टी आज उत्तराखंड में उस स्थिति में आ खड़ी हुई है कि जनता में चर्चाएं होने लगी है कि देवभूमि में 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनावो में मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के ही बीच होगा ।कांग्रेस चुनावी मुकाबले में है ही नहीं।
अजय जायसवाल मेडिकल एसोसिएशन के चेयरमैन व व्यापार मंडल के अध्यक्ष रहे तथा रामलीला कमेटी के मौजूदा अध्यक्ष के साथ-साथ एक पत्रकार भी रहे हैं। कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए समाजसेवी कार्य जनता में बेहद सराहनीय रहे हैं क्योंकि उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर भोजन किट तथा दवाइयां वितरित कर अनेक लोगों की जान बचाई है।