उत्तराखंड में सड़क हादसा: पिकअप वाहन खाई में गिरा, ड्राइवर समेत तीन की मौत, चार स्कूली बच्चे घायल

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। उत्तराखंड में पाैड़ी जिले के कोटद्वार में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। रसिया महादेव-तकुलसारी-मैठाणाघाट मोटर मार्ग पर रणिहाट गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में चालक समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, चार स्कूली बच्चे घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है। पिकअप वाहन नैनीडांडा के भटवाड़ों से बीरोंखाल ब्लॉक के बंदरकोट जा रहा था। इस दाैरान वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा।
वाहन में छुट्टी के बाद अपने घर जा रहे इंटर कॉलेज ललितपुर के छात्र भी सवार थे। साथ में ड्राइवर समेत तीन अन्य लोग भी थे। वाहन खाई में गिरते ही तीन लोगों की जान चली गई। वहीं, चार छात्र घायल हो गए। घायल स्कूली बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में उपचार चल रहा है।
मृतकों में आनंद सिंह(60) पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम क्वीन धूमाकोट। ( चालक), मोहन सिंह(65) पुत्र कोतवाल सिंह निवासी किंगोडीखाल धूमाकोट, अर्जुन सिंह(60) पुत्र गुमान सिंह निवासी ग्राम बंदर कोट तह बीरोंखाल शामिल हैं। हादसे में सानू (16) पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ठकुलसारी, बीरोंखाल, अनुराग(14) पुत्र रनवीर सिंह निवासी ठकुरसारी ब्रोंकाइटिस, आदित्य(14) पुत्र रनवीर सिंह नेगी निवासी ठकुरसारी बीरोंखाल,
आयुष(11) पुत्र चंद्र सिंह निवासी ठकुलसारी घायल हो गए।

Ad