पुलिस कमिॅयों की वेतन विसंगति: रुद्रपुर विधायक से मिली पुलिस कमिॅयों की पत्नियां

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। वेतन विसंगति दूर किये जाने को लेकर अब उत्तराखंड पुलिस के पुलिस कर्मियों के परिजन अब आगे आने लगे हैं। रुद्रपुर में पुलिसकर्मियों की पत्नियों ने इस मामले में विधायक से मुलाकात की। उन्होंने विधायक से वेतन विसंगति दूर करने की मांग की। पुलिस कार्मिकों के परिवारों की महिलाएं विधायक राजकुमार ठुकराल के आवास पर पहुंचीं। उन्होंने विधायक ठुकराल को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस विभाग में 2001-2002 में भर्ती हुए पुलिस कार्मिकों को सातवें वेतनमान का लाभ अभी तक नहीं मिला है। जबकि पुलिस कार्मिकों के कामकाज में कोई बदलाव नहीं है। बताया कि इस अवधि में भर्ती पुलिसकर्मी विभागीय कार्यों के अलावा भी अपने दायित्वों का पूरा निर्वहन कर रहे हैं। महिलाओं का कहना था कि सातवां वेतनमान 4600 ग्रेड पे को यूपी सहित कई राज्यों में लागू कर दिया गया है। उत्तराखंड में सरकार की ओर से वेतन विसंगति दूर करने के मामले में बार-बार पुलिसकर्मियों को गुमराह किया जा रहा है। इसके अलावा छठे वेतनमान के लागू होने के बाद एरियर राशि भी अब तक पूरी नहीं दी गयी है। इसकी वजह से प्रदेश के पुलिस आरक्षी उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं लगातार बढ़ती महंगाई के दौर में पुलिसकर्मियों के परिजन आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। विधायक ठुकराल ने आश्वासन दिया कि एक बार फिर इस मामले को सीएम से वार्ता कर विसंगति को दूर करने का प्रयास करेंगे।

Ad