हल्द्वानी । बीएलएम में वार्षिकोत्सव जेनटेरा और विभागीय प्रदर्शनी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि आयकर आयुक्त एनएस जंगपांगी किया. सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन के बाद बीएलएम एकेडमी के संस्थापक स्व. वेद प्रकाश गुप्ता का भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मुख्य अतिथि ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध का शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा प्रयास अनुकरणीय है.कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने स्व. वेद प्रकाश को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है उन्होंने शून्य से शिखर की यात्रा कर जीवन में उच्चतम मुकाम हासिल किया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।आरकेस्टा की धुन ने समा बांध दिया। बच्चों ने अर्धनारीश्वर पर मोहक नृत्य तथा कठिन योगासन के प्रदर्शन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया
।
सभी के लिए आकर्षक खेल भी आयोजित किए गए। माता पिता के साथ रैंप वाक और नृत्य नाटिका आकर्षण का केंद्र रही। मौके पर प्रबंधक साकेत अग्रवाल,सौम्या अग्रवाल,प्रधानाचार्या डा गायत्री कंवर,मेयर डा जोगेंदर रौतेला, लालकुंआ विधायक डा मोहन सिंह बिष्ट,पूर्व विधायक हरीश दुर्गापाल, नवीन दुमका,पब्लिक स्कूल एशोसिएशन के प्रवींद्र रौतेला, कैलाश भगत,करणवीर गंगोला, उप प्रधानाचार्या संगीता माथुर,हेड एडमिन एंड एच आर डा. अमर सिंह कँवर,एकेडमिक कॉर्डिनेटर पूनम क्वात्रा नूपुर सोसायटी के संचालक मीनू अग्रवाल बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट,सिद्धांत अग्रवाल, समेत विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे।
मंच संचालन प्राईमरी कॉर्डिनेटर यासमीन अली ने किया।