हरिद्वार। हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में ऋषिकुल पुल के प्रसाद-केन की ठेली लगाने वाले युवक के सिर पर पत्थरों से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक की मां ने मायापुर के रहने वाले एक युवक पर रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार कंट्रोल रूम पर जानकारी मिली कि ऋषिकुल पुल के पास प्रसाद-केन की ठेली लगाने वाले युवक का शव अंदर ही झुग्गी में पड़ा हुआ है। उसकी हत्या की गई है। इसकी जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा, एसएसआई वीरेंद्र रमोला, मायापुर चौकी प्रभारी आनंद मेहरा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की गई। सिर में पत्थरों से हमला करने की बात सामने आई है। मृतक की पहचान महेश उर्फ कल्लू 35 वर्ष पुत्र श्रीराम निवासी टंकी नंबर-06 मायापुर के तौर पर हुई।
आसपास के लोगों ने पूछताछ में बताया कि रात के समय उन्होंने एक युवक को घूमते हुए देखा था। मृतक की माता राजकुमारी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसका बेटा महेश उर्फ कल्लू काफी समय से ऋषिकुल पुल के किनारे केन-प्रसाद की ठेली लगाता था। रात में ठेली के पास ही झोपड़ी में सोता भी था। आरोप है कि गंजू उर्फ राजू निवासी बैराज कॉलोनी मायापुर महेश से रंजिश रखता था। सुबह पड़ोसियों ने उसे जानकारी दी कि देर रात महेश चारपाई पर सो रहा था। तभी गंजू ने उसके सिर पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। लोगों ने गंजू को महेश की ठेली के आसपास घूमते देखा था। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।