एसओजी और पुलिस को मिली कामयाबी: 60 टिन लीसे के साथ तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। चोरी का लीसा चोरी छुपे बेचने की कोशिश एसओजी और काठगोदाम थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने नाकाम कर दी। पुलिस ने इस मामले में एक लीसा तस्कर को गिरफ्तार किया है। दीपावली पर्व के दृष्टिगत चल रही सघन चैकिंग के दौरान एसओजी और काठगोदाम पुलिस ने 60 टिन अवैध लीसा अनुमानित कीमत तीन लाख रुपए का लीसा पकड़ा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल में दीपावली पर्व के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की तथा बाहरी व्यक्तियों की चेकिंग हेतु सभी सर्किल/थाना/चौकी प्रभारियों को कुशल रणनीति के तहत सघन चैकिंग अभियान चलाए जाने हेतु व निर्देशित किया गया है। जिसके बाद से जनपद पुलिस अलर्ट मोड पर है। लगातार चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है।
इसी क्रम में आज एक नवंबर को प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ एवं काठगोदाम पुलिस टीम मय द्वारा चैकिंग के दौरान आइटीबीपी ट्रांजिट कैंप के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग के सामने नैनीताल रोड काठगोदाम से डूंगर सिंह सुरकाली पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम रथल पोस्ट अशु थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 37 वर्ष को वाहन संख्या यूके 19 सीएए 1346 अशोका लीलेंड में 60 टिन अवैध लीसा (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपए) परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया।
इसके विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध धारा 26/42 वन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार डूंगर सिंह सुरकाली पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम रथल पोस्ट अशु थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 37 वर्ष का है।
पुलिस द्वारा लीसे के कागजाद मांगे जाने पर अभियुक्त कोई वैध कागज नहीं दिखा पाया, बताया कि वह चोरी का लीसा लेकर आता है जिसे पुलभट्टा से आगे किसी व्यक्ति को बेचता है। पुलिस द्वारा इस संबंध में जांच की जा रही है, तथ्य सामने आने पर उचित कार्यवाही की जाएगी। पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजीत राठौड़, प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, (चौकी प्रभारी खेड़ा), कांस्टेबल करतार सिंह, संतोष सिंह, राजेश बिष्ट शामिल थे।

Ad