अल्मोङा। कोरोना काल में भी नशे का धंधा रोके नहीं रुक रहा है। सल्ट में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गांजा ला रहे दो तस्करों को दबोचा है। इनके पास से 53.260 किलो गांजा बरामद हुआ है। इसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 66 हजार 300 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया है। दोनों आरोपी मुरादाबाद जिले के बोहरंगपुर के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार सल्ट पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम बुधवार को सल्ट के नेल कमान तिराहे के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान वाहन संख्या यूए-07एन- 7335 में सवार दो युवक संदिग्ध लगने पर जांच की तो इनके पास पांच बोरों में 53.260 किलो गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी पुष्पेंद्र कुमार (20) पुत्र सुरेश सिंह और जोगेंद्र कुमार (19) पुत्र मोहन सिंह बोहरंगपुर पोस्ट ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद के रहने वाले हैं।
पुलिस ने थाना सल्ट में एनडीपीएस अधिनियम के तहत दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मौके पर गांजे को सील कर दोनों युवाओं को हिरासत में लिया गया। थानाध्यक्ष सल्ट धीरेंद्र पंत के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह दोनों रसिया महादेव पौड़ी से गांजा खरीदकर धामपुर में बेचने ले जा रहे थे। दोनों खेती बाड़ी का काम करते हैं। जिले में जनवरी 21 से अब तक 13 लाख से अधिक रुपये की गांजे की खेप पकड़ी जा चुकी है।