भीमताल। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के खुटानी से पदमपुरी, धारी,धानाचूली पहाड़पनी मानाघेर मोटर मार्ग पर 17 करोड़ रुपए की लागत से हो रहे डामरीकरण का काम विधायक राम सिंह कैड़ा ने रुकवा दिया। विधायक ने कहा कि भीषण ठंड में डामरीकरण करने से न केवल गुणवत्ता खराब हो रही है, बल्कि डामर उखड़ने लगा है।
उल्लेखनीय है कि खुटानी से धारी, धानाचूली, पहाडपानी मोटर मार्ग खराब होने से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बरसात के समय किसानों को आवागमन में भी काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मोटर मार्ग में गड्ढे बने थे। क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने की मांग की। विधायक कैड़ा ने क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग पर शासन से मोटर मार्ग पर डामरीकरण के लिए पैसा 17 करोड़ रुपए स्वीकृत कर डामरीकरण का कार्य शुरू किया गया था।
आज विधायक राम सिंह कैड़ा ने विनायक से चांफी के पास डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया, ठंडी जगह डामरीकरण करने पर विधायक ने नाराजगी व्यक्त की। विधायक ने कहा डामरीकरण जगह जगह उखड़ रहा था। विधायक कैड़ा ने तत्काल कार्य रुकवा दिया। विधायक कैड़ा ने आधिकारियों को कहा ठंडे में डामरीकरण करने से कई जगह मोटर मार्ग मै डामरीकरण उखड़ रहा है।
विधायक ने आधिकारियों से डामरीकरण को गुणवत्ता से करने ठंड में डामरीकरण का कार्य बंद करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा ठंड में डामरीकरण उखड़ रहा है। मार्च के बाद कार्य शुरू करने को कहा। विधायक ने कहा हमारी सरकार ने जनता के लिए पैसे दिया है जिसका दुरुप्रयोग नहीं होने दिया जायेगा।
विधायक कैड़ा ने कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के मुख्य मोटर मार्गो पर डामरीकरण करने के लिए पैसा स्वीकृत किया गया है कई मोटर मार्गो पर डामरीकरण का कार्य हो चुका है कई जगह कार्य लगातार किया जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोगो को परेशानियो का सामना न करना पड़े।