सीमेंट से लदे बेकाबू ट्रक ने यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार समेत दो लोगों को कुचला, दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश। देहरादून-ऋषिकेश रोड स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक के पास रविवार देर रात सीमेंट से भरे बेकाबू ट्रक ने सात कारों को टक्कर मार दी। ट्रक से कुचलने पर उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार निवासी ऋषिकेश समेत दो लोगों की मौत हो गई। दूसरे मृतक की पहचान गुरजीत सिंह निवासी लालतप्पड़ ऋषिकेश के रूप में हुई है। हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि कई लोग बाल-बाल बच गए। गंभीर रूप से घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, इंद्रमणि चौक (नटराज चौक) के पास एक वेडिंग प्वाइंट में ऋषिकेश निवासी एक पूर्व दर्जाधारी के परिवार के सदस्य का शादी समारोह चल रहा था। आयोजन में शहर और आसपास से भारी संख्या में लोग शामिल होने के लिए पहुंचे थे। रविवार रात करीब 10 बजे आयोजन स्थल के पास सीमेंट से भरा एक ट्रक तेज रफ्तार से आया और अनियंत्रित ट्रक ने एक के बाद एक सात कारों को टक्कर मार दी। इसी दौरान ट्रक ने यूकेडी के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार और गुरजीत को कुचल दिया। दोनों घायलों को तुरंत एम्स पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य घायल को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के तुरंत बाद आरोपी चालक ट्रक मौके पर ही छोड़कर भाग गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने वाहनों को किनारे लगाकर सड़क पर वाहनों की आवाजाही सुचारू कराई। वहीं सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी ने इस हादसे में यूकेडी नेता समेत दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Ad