हल्द्वानी। उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन कर युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा ने की प्रतिक्रिया व्यक्त की है। श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का छह माना कार्यकाल बचा है। इस अवधि में अब भाजपा युवा मुख्यमंत्री का चेहरा आगे करने का नाटक कर रही है। कहा कि आज इस पहाड़ी राज्य को युवा मुख्यमंत्री की नहीं बल्कि युवाओं को रोजगार देने की है। भाजपा ने एक युवा को तो रोजगार दे दिया, मगर राज्य के लाखों बेरोजगार नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं। भाजपा पाटील के नेताओं और कार्यकर्ताओं को कही न कही नियुक्त करने पर तुली है।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हजारों नव युवक कोरोना लाॅकडाउन में बेरोजगार हुए, प्रदेश की सरकार उन्हें मात्र करेंगी कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई मनरेगा से रोजगार दिलाने तक सीमित है। सरकार के पास इनके रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है। कहा की आज युवाओं को रोजगार देने की जरूरत है न युवा मुख्यमंत्री की। कहा कि भाजपा द्वारा अप्रत्याशित नाम श्री धामी का मुख्य मंत्री घोषित कर अपनी अहंकारी मानसिकता का ही परिचय दिया है। जो व्यक्ति कभी मंत्री मण्डल का हिस्सा नहीं रहे, उन्हें जब तक कुछ समझ में आयेगा तब तक कार्यकाल समाप्त हो चुका होगा। युवाओं को आज रोज़गार की मॉग है युवा मुख्यमंत्री बना कर युवाओं की ज्वलंत समस्या का समाधान नहीं होने वाला है। अगर अनुभवी मुख्य मंत्री बनाए गए होते तो राज्य व युवाओं को इसका लाभ मिलता। अनुभवी चेहरे होने के बाबजूत नया चेहरा देकर रज्य की जनता को मायूसी ही हाथ लगी है।