हल्द्वानी। मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा बालकों को कानूनी सेवा हेतु गठित इकाई के सदस्य/अधिकार मित्र कैलाश चंद्र जोशी, ओम, हस्त अहि, मालिक मोहम्मद रफी के साथ नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड संस्था में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर , किया गया। शिविर में बच्चों द्वारा को कानूनी विषय पर जानकरी देने के साथ साथ मेहनत कर के जीवन में आगे बढ़ने के लिए उत्प्रेरित किया। बालकों के लिए उपलब्ध विभिन्न योजनाओं,कानूनों,के बारे में अवगत कराने के साथ साथ अधिकारों एवं दायित्वों के बारे में बताया गया। यह भी बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।संस्था में उपस्थित शिक्षकगण को स्थाई लोक अदालत के बारे में भी जागरूक किया गया।कार्यक्रम में संस्था की मुखिया, शिक्षिका कुमारी दीपा,एवं काउंसलर आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कैलाश चंद्र जोशी द्वारा किया गया।