हल्द्वानी। भीमताल के ब्लाक प्रमुख डा हरीश बिष्ट ने कहा हो कि आपदा प्रभावित गांवों में वृक्षारोपण व चैकडाॅम बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस काम में वन विभाग समेत अन्य विभागों का सहयोग लिया जाएगा। ब्लाक प्रमुख आपदा से प्रभावित अर्चना के पांडेय छोर के काकडिया अंधेरा का निरीक्षण कर रहे थे। वन क्षेत्राधिकारी समेत कई अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ पहुंचे ब्लाक प्रमुख डा बिष्ट ने लोगों की समस्याओं को भी सुना।
ब्लाक प्रमुख डा हरीश बिष्ट ने ने मानसून सीजन को देखते हुए पांडेय छोर में मार्ग को खोलने के लिए जिसकी लगाने के निदेश दिए। तत्काल यह मागॅ भी खोला गया। वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शमाॅ से डा बिष्ट ने गांव को मानसून के दौरान बचाने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा। वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वृक्षारोपण के साथ ही चैकडाॅम बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। कहा कि क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने भी गांवों को आपदा से बचाने के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया है। अब शीघ्र ही सांसद से मुलाकात की जाएगी।
इस कायॅक्रम में प्रधान पूरन भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनीता देवी, ग्राम विकास अधिकारी मंदिरा बुधियाल, राजेंद्र कोटलिया, ग्राम विकास अधिकारी के एस सामंत, दुर्गादत्त पलङिया, नवीन क्वीरा, खीमराम, यशपाल आर्य, नीरज जलाल, राजेंद्र प्रसाद, हरीश तिवारी, बसंत वमाॅ आदि मौजूद थे।
Home Haldwani/Nainital आपदा प्रभावित गांवों में बनेंगे चैकडाॅम, होगा वृक्षारोपण, ब्लाक प्रमुख ने प्रभावित...