भीमताल। भीमताल के तल्लीताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पार्किंग की समस्या अब समाप्त हो जाएगी। स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने अस्पताल परिसर में 76 लाख रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले पार्किंग का आज शिलान्यास किया।
भीमताल अस्पताल में पार्किंग नहीं होने से नगर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तल्लीताल में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। अस्पताल में पार्किंग नहीं होने से मरीजों,डाक्टरों को अपनी गाड़ी खड़ी करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। विधायक राम सिंह कैड़ा ने क्षेत्र के लोगों की मांग पर तल्लीताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पार्किंग हेतु जिला योजना में प्रस्ताव रखा। जिसके लिए जिला योजना के अंतर्गत 76 लाख 45 हजार रुपए स्वीकृत कराए।
विधायक कैड़ा ने हॉस्पिटल में पार्किंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि पार्किंग का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर अस्पताल आने वाले मरीजों, डॉक्टरों, को अपने वाहन पार्क करने के लिए जगह मिल जाएगी। और ग्रामीणों को भी जाम से निजात मिलेगी, तल्लीताल मार्केट मै जाम कम लगेगा।
क्षेत्र के लोगो ने विधायक कैड़ा का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष कमला आर्य, अनिल चनोतिया, पंकज उप्रेती, गौतम मटियाली, नितिन राणा,भावना महारा, मनोज भट्ट, सुनीता पाण्डे, पंकज जोशी, कमलेश रावत, गोपाल भट्ट ,पुष्कर महरा, संदीप पांडेय सहित आदि लोग मौजूद रहे।