प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल हरिद्वार जिला इकाई का गठन: संजीव नैय्यर अध्यक्ष, प्रदीप कालरा महामंत्री बने

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल,उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी ने आज जिला हरिद्वार का पुर्नगठन किया किया। पूर्व में जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने त्यागपत्र दे दिया था, जिसके कारण जिला हरिद्वार के पुर्नगठन की आवश्यकता हुई।

आज़ प्रदेश संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा,कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गोयल जिला प्रभारी विजय शर्मा की उपस्थिति में जिला हरिद्वार के जिलाध्यक्ष के लिए संजीव नैय्यर और जिला महामंत्री प्रदीप कालरा को मनोनीत किया।
इसके साथ ही प्रदेश मंत्री के लिए सुरेश गुलाटी एवं कमल बृजवासी को तथा प्रदेश संगठन मंत्री के लिए मुकेश भार्गव, नरेन्द्र ग्रोवर को तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के लिए मनोज सिंघल, राजेश पुरी का मनोनयन किया गया।


सभी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरिद्वार के व्यापारियों की पीड़ा के साथ पूरा संगठन खड़ा रहेगा।इस अवसर पर आये हरिद्वार महानगर अध्यक्ष श्री राजीव परासर ने हरिद्वार कारीडोर निर्माण के संदर्भ में एक ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष को दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad