हल्द्वानी। निकाय चुनावों के मद्देनजर हल्द्वानी में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन गजराज बिष्ट ने हल्द्वानी नगर निगम में मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की। वह समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे। गजराज बिष्ट ने दावा किया कि उन्होंने पिछले 36 वर्षों से पार्टी की सेवा की है, और उनकी दावेदारी सबसे है।