रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से सटे जवाड़ी गांव में एक भाई ने अपने ही भाई की चाकू से हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि कोतवाली रुद्रप्रयाग में हत्या का मामला दर्ज कर दिया गया है. शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को ग्राम पंचायत जवाड़ी के मरुड़ी सारी (उत्यासू) में दोपहर 12 बजे करीब नितिन नेगी की बड़े भाई श्रीकांत सिंह नेगी से कहासुनी हुई और देखते ही नितिन ने अपने बड़े भाई 35 वर्षीय श्रीकांत नेगी को चाकू मार दिया. जिससे वे लहूलुहान हो गया. इसके बाद आरोपी नितिन ने श्रीकांत को छत से नीचे चौक पर फेंक दिया. इस घटना को देख सबसे छोटा भाई अंकित नेगी घबरा गया और श्रीकांत को किसी तरह अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृतक श्रीकांत दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था. जबकि सबसे छोटा भाई अंकित नेगी पूना में प्राइवेट नौकरी करता है. जबकि आरोपी मझेला भाई 32 वर्षीय नितिन नेगी गांव में ही रहता है. तीनों के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. मृतक की पत्नी एवं दो बच्चे हैं।
बताया जा रहा है कि नितिन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. हालांकि पुलिस इस संपूर्ण मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने गांव के साथ ही जिला चिकित्सालय में तथ्य जुटाने के बाद कोतवाली रुद्रप्रयाग में हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. जबकि आरोपी भाई नितिन को गिरफ्तार कर लिया है.कोतवाली निरीक्षक मनोज सिंह नेगी ने बताया कि कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज कर दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. इधर, घटना से जवाड़ी सहित रुद्रप्रयाग जिले में सनसनी फैल गई है।