हल्द्वानी। अल्मोड़ा से हल्द्वानी को आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास गहरी खाई में जा गिरी। बस में सवार 26 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया। इसके बाद सीएचसी भीमताल ले जाया गया है। बताया गया है कि गंभीर रूप से घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा जाएगा।