व्यापारियों से मिले कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी, व्यापारियों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने हल्द्वानी के प्रमुख बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात की।
व्यापारियों से बातचीत करते हुए ललित जोशी ने कहा कि अभी तक यह समझ में आया कि वर्तमान में कई व्यापारियों को अतिक्रमण और अन्य समस्याओं के नाम पर अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उनकी दुकानों को तोड़ने और उत्पीड़न की घटनाओं से वे मानसिक और आर्थिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं। यह अत्यंत दुखद है और किसी भी सभ्य समाज के लिए अस्वीकार्य है ।

हमारा विश्वास है कि हल्द्वानी का हर व्यवसायी और हर नागरिक एक सुरक्षित और प्रगतिशील माहौल में अपना काम कर सके। व्यापारियों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

आने वाले नगर निगम चुनाव में सही नेतृत्व और सही दिशा देने के लिए सभी व्यापारियों और नागरिकों का समर्थन अति आवश्यक है।
इस कार्यक्रम में विधायक सुमित हृदयेश, महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, हरीश मेहता, एन.बी. गुणवंत, व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, जगमोहन बगडवाल, जसविंदर सिंह भसीन, दीपक शाह, कैलाश शाह, केदार पलड़िया, दलजीत सिंह दल्ली, प्रकाश पाटनी,, गुरप्रीत सिंह प्रिंस, मयंक भट्ट, सुशील डूंगरकोटी, जीवन सिंह कार्की समेत बड़ी संख्या में व्यापारी और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ad Ad
Ad