पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: सात किलोग्राम से अधिक चरस के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा की फटकार के बाद नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। नशे का कारोबार कर युवाओं का जीवन बरबाद करने वाले चरस तस्करों पर नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्यवाही की गई है। पुलिस और एसओजी ने सात किलोग्राम से अधिक की मात्रा की चरस के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह बरामदगी दो मामलों में हुई है।
एएनटीएफ कुमाऊं रेंज तथा खन्स्यूं पुलिस ने 05 किलो 457 ग्राम चरस संग दो तस्करों को तथा एसओजी एवं चोरगलिया पुलिस ने 1.577 किलोग्राम चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद में नशा तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिसके क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात/क्राइम डॉ0 जगदीश चंद्र, क्षेत्राधिकारी सुमित पांडेय के पर्यवेक्षण में 05.01.2025 को थानाध्यक्ष खन्स्यू विजय पाल व एएनटीएफ प्रभारी कुमायूं रेंज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करते हुऐ दौराने चैकिंग ग्राम सियाली से ग्राम चमोली को जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक स्कूटी यूके 04 एएल 7260 को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोक कर चैक किया गया उनमें सवार 02 व्यक्तियों के कब्जे से 5 किलो 457 ग्राम चरस बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में थाना खन्स्यू में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
पुलिस ने महेन्द्र चिलवाल पुत्र बच्चवी सिंह नि० ग्राम चमोली थाना खनस्यूं जनपद नैनीताल उम्र 34 वर्ष
बच्ची सिंह चिलवाल पुत्र विशन सिंह चिलवाल ग्राम चमोली थाना खनस्यूं जनपद नैनीताल उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष खन्स्यू विजय पाल सिंह, उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी एस. टी. एफ/एएनटीएफ कुमायूं रेंज अपर उपनिरीक्षक जगबीर सिंह एस. टी. एफ/एएनटीएफ कुमायूं रेंज, नरेश कुमार थाना खन्स्यू, हेड कांस्टेबल भोजेन्द्र सिंह थाना खन्स्यू, कांस्टेबल जयकिशन राणा थाना खन्स्यू शामिल थे।
एक अन्य मामले में एसओजी एवं चोरगलिया पुलिस ने 1.577 किलोग्राम चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में 06.01.2025 को एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ व थानाध्यक्ष राजेश जोशी द्वारा मय पुलिस टीम क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करते हुऐ दौराने चैकिंग थाना चोरगलिया क्षेत्र में वाहन कार संख्या यूके 04 एएफ 9084 में सवार 03 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 01.577 किलोग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त संबंध में थाना चोरगलिया में धारा 8/20/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पुलिस ने वीरेंद्र सिंह बिष्ट उम्र 45 वर्ष पुत्र भोपाल सिंह निवासी चंदफार्म विठोरीया नंबर कटघरिया थाना मुखानी जिला नैनीताल, सूरज प्रकाश पुत्र मोहन सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी निकट बॉबी पान वाले की गली वार्ड नं 27 थाना वनभूलपुरा जिला नैनिताल, मोहम्मद सारिक अंसारी पुत्र मोहम्मद शरीफ अंसारी उम्र 22 वर्ष निवासी बॉबी पान वाले की गली वार्ड नं 27 को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक प्रताप सिंह थाना चोरगलिया, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल सन्तोष एसओजी, चंदन एसओजी, राजेश बिष्ट एसओजी, गौर विश्वास आर0सी0 धनी चंद शामिल थे।

Ad Ad
Ad