सपा की बैसाखी के सहारे चल रही कांग्रेस में खनन और शराब माफियाओं का कब्जा: मथुरादत्त जोशी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री और भाजपा नेता मथुरादत्त जोशी ने कांग्रेस से अलविदा कहने के बाद आज कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। कहा कि समाजवादी पार्टी की बैसाखी पर चल रही कांग्रेस को अब जनता समझने लगी है।
हल्द्वानी में भाजपा के कुमाऊँ संभाग कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में मथुरादत्त जोशी ने कांग्रेस पर तमाम आरोप लगाते हुए उसे हिन्दुओं का विरोधी तक करार दे दिया, मथुरादत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए, हमेशा खनन माफिया, भू माफिया और शराब माफिया को संरक्षण देने का काम किया। सदैव हिंदुत्व विरोधी कार्य किया।
जोशी ने कहा कि कांग्रेस में वो 45 सालों तक, तमाम पदों पर रहे और उसके बाद भी अगर वो कांग्रेस को छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए है तो इसका मतलब कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, वही मथुरादत्त जोशी ने कहा कि वो अब बीजेपी के सच्चे सिपाही की तरह पार्टी में काम करेंगे और उनका पहला लक्ष्य है कि पूरे प्रदेश में बीजेपी, निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत कर आये । निकाय चुनाव पर बोलते हुए कहा कि हल्द्वानी में कांग्रेस राज्य विरोधी समाजवादी पार्टी के बैसाखी के सहारे चल रही है। वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा राज्य मंत्री दिनेश आर्य, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत मौजूद थे।

Ad Ad
Ad