आखिरकार हो गया अंकित की हत्या का खुलासा: महिला मित्र के चक्कर में की गई हत्या, पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ नाबालिग को भी किया गिरफ्तार

Vector illustration of the badge with breaking news.
ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। सिडकुल कर्मी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक किशोर सहित मुख्य आरोपी को पकड़ लिया। महिला मित्र के चक्कर में आरोपी ने योजना बनाकर सिडकुल कर्मी अंकित की हत्या की थी। पुलिस ने किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया है। जबकि मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने हत्या के मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बफरी बुजुर्ग थाना शाही जिला बरेली यूपी निवासी नरेश पुरी ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उनका बेटा अंकित पुरी करीब डेढ़ वर्ष से फुलसुंगा में किराये का मकान लेकर सिडकुल की एक कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम करता था। 13 जनवरी की शाम छह बजे उनका बेटा रोजाना की तरह बाइक से कंपनी में ड्यूटी करने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में अज्ञात व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन हुआ।

जांच में सामने आया कि मूल सकरस थाना बहेड़ी बरेली यूपी हाल ट्रांजिट कैंप निवासी पवन कुमार पुत्र पूरन लाल का किसी महिला मित्र को लेकर अंकित से विवाद चल रहा था। घटनास्थल पर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक और संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस ने एक किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि अंकित को रास्ते से हटाने के लिए पवन ने योजना तैयार की थी। इसमें अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर उसने प्लान तैयार किया।

13 जनवरी को पवन ने अंकित का पीछा किया। मुन्ना चौराहे के पास से अंकित को अकेला पाकर उसने किशोर को वन शक्ति मन्दिर के पास उसकी बाइक रुकवाने के लिए कहा। योजना के मुताबिक, इसके बाद पवन मौके पर पहुंचा और अंकित पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। जाफरपुर से पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन को गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि किशोर को बाल कल्याण पुलिस अधिकारी ने अपने प्रभार में लिया है। जबकि आरोपी पवन को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पवन किशोर को साथ लेकर अंकित की कंपनी में आने-जाने के रास्ते की रेकी कर रहा था। घटना के दिन से 10 दिन पूर्व भी पवन ने अंकित को मारने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो सका। 13 जनवरी की रात अंकित के साथ उस दिन एक व्यक्ति नहीं था। इसका फायदा उठाकर पवन ने अपने साथी के साथ घटना को अंजाम दिया।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पवन और अंकित पूर्व में एक साथ ही सिडकुल की कंपनी में काम करते थे। इसके बाद पवन ने काम छोड़ दिया और दूसरी कंपनी में चला गया। कुछ समय बाद दोनों में महिला मित्र को लेकर विवाद शुरू हो गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad