कबूतर बाज के खिलाफ एफआईआर: इंग्लैंड का वर्किंग वीजा दिलाने के नाम पर युवक से ठग लिए सात लाख रुपए

ख़बर शेयर करें -

पंतनगर। वीजा दिलाने के नाम पर नानकमत्ता निवासी एक युवक से 7.10 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। एसएसपी के आदेश पर पंतनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नानकमत्ता निवासी परमजीत सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी सुखदीप सिंह पुत्र निन्दर सिंह निवासी खटीमा और हाल निवासी ओमैक्स रिवेरा रुद्रपुर को काफी वर्षों से जान-पहचान थी। सुखदीप ने बताया कि वह भारत से लोगों को पढ़ने और कार्य करने के लिए वीजा दिलवाता है। उसे विश्वास दिलाया कि वह उसे इंग्लैंड का वर्किंग वीजा 13 लाख में दिला देगा। उसने एक्सिस बैंक में एक बचत खाता खुलवाया और खाते में जो मोबाइल नंबर लिंक था उसे भी सुखदीप ने अपने पास रख लिया। बाद में उसने अलग-अलग तिथियों में 7 लाख 10 हजार रुपये जमा किए। काफी समय बाद भी वीजा नहीं बना, तब उसने उसे फोन किया तो वह धमकाने लगा। साथ ही हत्या करने की धमकी देने लगा। परमजीत सिंह ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा से आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। मामले में पंतनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad