अब यूपी से हथियारों की सप्लाई भी, साथ पिस्टल, एक तमंचे के साथ दो युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अवैध असलहों की सप्लाई में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों के कब्जे से सात पिस्टल, एक तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में अवैध तरीके से असलहों की सप्लाई की सूचना पुलिस को बुधवार की शाम मिली। सूचना के आधार पर लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सात जुलाई की देर रात सुभाष नगर बैरियर पर वाहनों की जांच शुरू कर दी। सूचना पर एसओजी की टीम ने भी जांच में सहयोग किया। किच्छा की ओर से आ रही टाटा सूमो गाड़ी नंबर डीएल 3 सीएसी 3442 को रोककर चेक किया गया। गाड़ी चला रहे संजीव यादव उर्फ संजू पुत्र मुनेंद्र सिंह निवासी औरंगाबाद, थाना पटियाली, जिला कासगंज, उत्तर प्रदेश के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। साथ में मौजूद सुरजीत पुत्र बुद्धपाल सिंह निवासी ग्राम बरईपुर, थाना पटियाली, जिला कासगंज के पास एक फिरोजी रंग का बैग मिला। जिसके अंदर मैगजीन के साथ सात देशी पिस्टल बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि यह असलहे वह ग्राम भरगेन, पटियाली, कासगंज से खरीदकर लाए हैं। जिसे हल्द्वानी के अमित नाम के व्यक्ति बेचने के लिए जा रहे थे। गुरुवार को पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में प्रेस वार्ता कर एसपी क्राइम देवेंद्र पिंचा ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ आयुध अधिनियम में कार्रवाई की गई है। वाहन को सीज कर दिया गया है।
पूछताछ के बाद गुरुवार को दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी सुधीर कुमार, उपनिरीक्षक अजेंद्र प्रसाद, दीपक अरोड़ा, अनिल कुमार, सतनाम सिंह, विरेंद्र चौहान, जितेंद्र चौहान, कुंदन कठायत, त्रिलोक रौतेला, चंदन नेगी, नीरज सिंघल, संजीव कुमार शामिल थे।

Ad