यहां तो जिलाधिकारी के नाम पर कलेक्ट्रेट कर्मियों को मैसेज भेजकर मांगी गई रकम, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

Vector illustration of the badge with breaking news.
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। देहरादून में एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी सविन बंसल के नाम से कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों को मैसेज कर रकम की मांग की। एक नंबर से इस तरह एक के बाद कई नंबरों पर मैसेज किए गए। जब इसका पता जिलाधिकारी को लगा तो उन्होंने तत्काल मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। मामले में शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।I
शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि एक नंबर से आपातकालीन परिचालन केंद्र के सरकारी मोबाइल नंबर पर जिलाधिकारी के नाम से मैसेज किया गया, लेकिन इसका कोई उत्तर नहीं दिया गया। इसके बाद जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के नंबर पर मैसेज आया। इसमें उनसे कुछ रकम मांगी गई। लिखा गया कि वह अभी व्यस्त हैं शाम तक लौटा देंगे। इसके बाद पता चला कि इसी तरह का मैसेज सहायक जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी के फोन पर भी आया है। तब उन्होंने इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी। एसएचओ ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ऋषभ कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad