साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति” के खिचड़ी भोज में उमड़ी भीड़, सैकड़ों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सामाजिक संस्था “साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति” द्वारा इस वर्ष भी आज चार फरवरी को माघ मास की खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। मुखानी चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में 630 से 700 लोगों ने खिचड़ी भोज प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष दया विनवाल, सचिव हेमा मेलकानी, कोषाध्यक्ष गीता कार्की, संरक्षक लीला मनराल, उपसचिव रमेश चंद्र ,,हेमा चिलवाल, रीता पान्डे,कन्चन शर्मा, विमला कांडपाल, आदि सभी का सहयोग रहा। सभी ने पवित्र माघ माह में खिचड़ी भोज के लाभ बताए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad