दिल्ली विधानसभा चुनाव की उत्तराखंड में चर्चा: भाजपा के प्रभारी के साथ ही कांग्रेस और आप के पूर्व प्रभारी चुनाव हारे

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की चर्चा उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों में भी हो रही है. दरअसल, उत्तराखंड बीजेपी के वर्तमान प्रभारी दुष्यंत गौतम, उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रभारी देवेंद्र यादव और और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रभारी दिनेश मोहनिया ने अलग-अलग विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ा. संयोग से तीनों नेता ही अपनी-अपनी सीटें हार गए. दिल्ली और उत्तराखंड का राजनीतिक कनेक्शन पुराना है. दिल्ली में उत्तराखंड मूल के लाखों मतदाताओं का कुछ सीटों पर प्रभाव है. मसलन पड़पड़गंज, बुराड़ी, नई दिल्ली, रोहिणी जैसी विधानसभा सीटों के अलावा, ट्रांस जमुना में आने वाली कुछ अन्य सीट्स भी उत्तराखंडी वोटरों के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं।

इस चुनाव में उत्तराखंड बीजेपी के प्रभारी और पार्टी के अंदर कद्दावर नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले दुष्यंत गौतम को करोल बाग विधानसभा सीट से चुनाव लड़वाया गया. लेकिन यहां आम आदमी पार्टी के मुकाबले दुष्यंत गौतम 7400 वोटों से चुनाव हार गए. पार्टी के नेताओं का कहना है कि चुनाव जीतने की सूरत में दुष्यंत गौतम मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार होते।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad