भीमताल विधानसभा की तमाम योजनाओं की मुख्यमंत्री की घोषणा में किया जाएगा शामिल, सीएम ने विधायक को दिया आश्वासन

Ad
ख़बर शेयर करें -

भीमताल। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर भीमताल क्षेत्र के विकास कार्यों को मुख्यमंत्री घोषणा में सम्मलित करने की माग की। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए।
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मुलाकात कर कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल में विकाश कार्यों को करना अति अवश्यकता है। विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री से भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा स्थिति देवगुरु महाराज मंदिर व पिनरो स्थित छोटा कैलाश मंदिर, विनायक गोलू देवता मंदिर के सौन्दर्यीकरण, जीर्णोद्धार व नव निर्माण करने हेतु मंदिर माला मिशन योजना में सम्मलित करना अति आवश्यक है। ओखलकांडा हॉस्पिटल का उच्चीकरण करने भीमताल में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, भीमताल के दुरस्थ क्षेत्रों में आई.टी.आई कॉलेज खोलने, राजकीय उच्चतर माध्यम विद्यालयों का इंटर कॉलेज में उच्चीकरण करने, रामगढ में तहसील खोलने, भीमताल में उपतहसील खोलने, भीमताल विधानसभा क्षेत्र में पॉलटैक्निक कालेज खोलने, खन्स्यू तहसील भवन का निर्माण करने आदि कार्यों को मुख्यमंत्री घोषणा में सम्मलित करने की मांग की।
विधायक की मांग पर सीएम धामी ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियो को मुख्यमंत्री घोषणा में सम्मलित करने हेतु निर्देशित कर दिया है। विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री श्री धामी का आभार व्यक्त किया!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad