कैग की रिपोर्ट में कैंपा में गड़बड़ियों का खुलासा: महकमे में मची खलबली

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कैग की रिपोर्ट में प्रतिकारात्मक वन रोपण निधि प्रबंधन एवं योजना (कैंपा) में गड़बड़ियों का खुलासा किया है। इस खुलासे के बाद से वन महकमे में खलबली मची है। अब वन विभाग रिपोर्ट में जहां पर गड़बड़ी का उल्लेख किया गया है, उसका परीक्षण करने के साथ कमियां मिलने पर कार्रवाई की बात कह रहा है।

इस रिपोर्ट के आने के बाद वन मंत्री सुबोध उनियाल जांच की बात कह चुके हैं। महकमे में खलबली मची है। अब अधिकारी खामियों का परीक्षण कराने की बात कह रहे हैं। इसके लिए अभिलेखों को देखा जा रहा है। कैंपा के सीईओ समीर सिन्हा का कहना है कि रिपोर्ट में जहां पर कमियां है, उसका परीक्षण किया जा रहा है। जहां पर कमी मिलेगी, उसमें निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad