एसटीएफ को मिली बड़ी कार्रवाई: भालू की पित्त व जिंदा कारतूस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,उत्तराखंड एसटीएफ की रणनीति के तहत 02 वन्य जीव तस्करों को दो भालू पित्त व तीन जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ  दो तस्करों को  एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड एसटीएफ की टीम द्वारा डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की सूचना को अंजाम तक पहुंचाते हुए 02 वन्य जीव तस्करो को देहरादून जनपद के कालसी थाना क्षेत्र से गिरप्तार किया। देश में वन्य जीव अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ उत्तराखंड पुलिस द्वारा एसटीएफ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुक्रम में ’एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा अपनी टीमों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है की वन्य जीवों की तस्करी में संलिप्त प्रत्येक तस्कर की कुंडली तैयार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।* इसी क्रम में उत्तराखंड एसटीएफ को डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की वन्य जीव तस्करी की सूचना मिलने पर दिनांक 25.11.2024 को जनपद देहरादून के कालसी क्षेत्र से 02 वन्यजीव तस्करो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद भालू पित्त (वजन 19 ग्राम व 08 ग्राम) व 03 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किए गए।
इस मामले में एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ को डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली से सूचना मिली कि चकराता,कालसी देहरादून क्षेत्र में वन्य जीव जन्तुओं के अंगो की अवैध तस्करी हो रही है, जिसे उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा अपने स्थानीय सूत्रों से मेैनुवली डेवलप किया गया, जिस पर कालसी क्षेत्र में जोहड़ी, कालसी चकराता मार्ग पर दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने अपने नाम क्रमशः कलम सिंह चौहान पुत्र नारायण सिंह और संतु पुत्र खेंतु बताया और उक्त दोनों के कब्जे से 02 भालू पित्त व 03 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किये गये, उक्त भालू पित्त को वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है, पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध थाना कालसी देहरादून में वन्यजीव अधि0 (वाइल्ड लाइफ एक्ट) एवं आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा बताया गया कि अभियुक्त से पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ द्वारा इस मामले मेें गहनता से छानबीन की जा रही है और यदि इस मामले में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता मिलती है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिष्चित की जायेगी। वन विभाग से भी जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त कलम सिंह चौहान पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम बनियाना , पोस्ट मिंडल, तहसील चकराता जिला देहरादून उम्र 32 वर्ष व संतु पुत्र खेंतु निवासी ग्राम बनियाना , पोस्ट मिंडल, तहसील चकराता जिला देहरादून उम्र 44 वर्ष हाल निवासी आकाश का मकान नया कालसी देहरादून हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम के निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट, अपर उपनिरीक्षक. हितेश कुमार , हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह रावत,अनूप भाटी, वीरेंद्र नौटियाल, . कैलाश नयाल, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, अनिल कुमार, सितांशु कुमार व डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की टीम शामिल थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad