दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल की एक और उपलब्धि: दो प्रतिभावान विद्यार्थियों का जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिताओं के लिए चयन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के दो प्रतिभाशाली छात्र यश्विनी रावत (कक्षा 7वीं) और अविक टिक्कू (कक्षा 6वीं) को इंस्पायर मानक (INSPIRE MANAK) योजना के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिताओं (DLEPC) के लिए चुना गया है!
दोनों छात्रों ने वर्ष 2024-25 में अपने विज्ञान प्रोजेक्ट/मॉडल तैयार करने हेतु 10,000-10,000 रुपये का अनुदान दिया गया है। वह जिला स्तर पर हल्द्वानी शहर के दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल का प्रतिनिधित्व करेंगे और अन्य प्रतिभाशाली युवा दिमागों के साथ प्रतिस्पर्धा कर अपने विद्यालय सहित हल्द्वानी शहर को गौरवान्वित करेंगे।

दोनों होनहार विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक समित टिक्कू, शैक्षणिक डायरेक्टर स्मृति टिक्कू, प्रधानाचार्य रूपक पांडे, समस्त सामान्यिकाओं एवं शिक्षकगण ने उन्हें अपना आशीष प्रदान करते हुए उनकी सराहना की।उन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रदान कीं ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad