राज्य स्तरीय युवा महोत्सव: 300 से अधिक प्रतिभाओं ने कला, संस्कृति और सेवा के क्षेत्र में पेश की शानदार प्रस्तुति

ख़बर शेयर करें -

भवाली। उत्तराखंड के भवाली नगर में पहली बार राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक प्रतिभाओं ने कला, संस्कृति और सेवा के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया। कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए आयोजकों द्वारा टीम घुघुति जागर को विशेष रूप से अल्मोड़ा से बुलाया था।

इस महोत्सव का आयोजन उत्तराखंड युवा एकता मंच की पहल पर किया गया, जिसका उद्देश्य दूरदराज के पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर तराई तक के युवाओं को एक मंच पर लाना तथा उनकी छिपी प्रतिभाओं को उजागर करना है।
आज के महोत्सव में प्रतिभागियों ने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

सीनियर कैटेगरी में ग्रुप डांस प्रतियोगिता में कुल आठ समूह (प्रत्येक में 6 प्रतिभागी) ने भाग लेकर पारंपरिक और आधुनिक नृत्य शैलियों का अद्भुत संगम पेश किया। सोलो डांस में 8 युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जबकि सिंगिंग प्रतियोगिता में 11 बच्चों ने मधुर स्वर से दर्शकों का मन मोह लिया। स्पीच प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने प्रभावशाली वक्तृत्व कला का परिचय दिया और डिबेट प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने विषय वस्तु पर अपने तर्कों से सबको प्रभावित किया।

वहीं जूनियर वर्ग में भी कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। इस वर्ग में सिंगिंग प्रतियोगिता में 10 समूहों ने भाग लेकर अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया, 16 छात्रों ने स्पीच प्रतियोगिता में अपने विचार स्पष्ट किए और ग्रुप डांस में 6 समूह (प्रत्येक में 6 बच्चे) ने ऊर्जा से भरपूर प्रस्तुति दी। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले ये 300+ प्रतिभागी आज के आयोजन में अपनी रचनात्मकता और जोश के साथ मंच पर छा गए।

इसके अतिरिक्त, महोत्सव के साथ प्रभु नेत्रालय, रुद्रपुर के सहयोग से एक विशेष नेत्र चिकित्सा एवं निशुल्क परामर्श शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर में 350 से अधिक लोगों ने निशुल्क नेत्र जांच कराई गई, जिसमें से 35 प्रतिभागियों को मोतियाबिंद (कैटरेक्ट) ऑपरेशन हेतु निशुल्क चयनित किया गया। यह कदम समाज के कमजोर वर्गों के लिए स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने और सेवा भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक उल्लेखनीय प्रयास रहा।

प्रतियोगिताओं के निष्पक्ष मूल्यांकन हेतु एक निर्णायक मंडल का गठन किया गया था जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी हरिशंकर कांडपाल, भगत सिंह नेगी, ज्योति शाह,पुष्पा रावत,तनुजा कनवाल, खष्टी बिष्ट, कुलदीप बिष्ट एवं सागर कुमार शामिल थे। कल इस निर्णायक मंडल द्वारा प्रतिभागियों के प्रदर्शन का विश्लेषण कर विजेताओं का ऐलान किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह कल रामलीला मैदान, भवाली में आयोजित किया जाएगा।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड युवा एकता मंच के संरक्षक एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे, विशिष्ट अतिथि मंच के संयोजक पीयूष जोशी,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु,मंच के अध्यक्ष पवन रावत,खष्टी बिष्ट, एसएसआई आसिफ खान, प्रदीप आर्या,प्रशांत मेहरा, तरुण कुमार, नितेंद्र बिष्ट, कबीर साह, संदीप सिंह, संदीप पांडे, उज्जवल चंद, फरदीन, अरमान वारिस, प्रेम नेगी, दीपक बिष्ट, शीलू कुमार तथा शिप्रा समिति अध्यक्ष जगदीश नेगी समेत कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भागीदारी की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad