हल्द्वानी। वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किंडरगार्टन के छात्रों के स्नातक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे-छोटे स्नातकों को उनकी पहली बड़ी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।
इस समारोह में विद्यालय के डायरेक्टर डॉ विकल बवाड़ी ने कहा कि ये छोटे-छोटे स्नातक अपने पहले महत्वपूर्ण पड़ाव को पूरा कर चुके हैं और आगे भी उत्कृष्टता की ओर बढ़ते रहेंगे।
विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ भावना बावड़ी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि माता-पिता बच्चों के पहले शिक्षक होते हैं और उन्हें आचरण व संस्कार देने का कार्य करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय व माता-पिता के मिले-जुले प्रयासों से ही बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता सांगरी सहित अन्य अध्यापकगण मौजूद थे।






