उत्तराखंड-राजस्थान ट्रेड एक्सपो”: राजस्थान के उद्योग नगरी किशनगढ़ में तीन दिवसीय मेला 29,30,31 मार्च 2025 को होगा आयोजित

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सामाजिक सरोकारों में देश भर में अग्रणी सम्पर्क संस्थान गृह उद्योगों, रियल स्टेट, कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए देश का सबसे बड़ा जनसोहार्द “उत्तराखंड-राजस्थान ट्रेड एक्सपो” आयोजितहल्द्वानी। सामाजिक सरोकारों में देश भर में अग्रणी सम्पर्क संस्थान गृह उद्योगों, रियल स्टेट, कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए देश का सबसे बड़ा जनसोहार्द “उत्तराखंड-राजस्थान ट्रेड एक्सपो” आयोजित करने जा रहा है। एक्सपो संयोजक ललिता कापडी ने बताया कि राजस्थान की उद्योग नगरी किशनगढ़ शहर में तीन दिवसीय मेला 29,30,31 मार्च 2025 को अग्रसेन भवन मेंआयोजित किया जाएगा।
इस मेले का प्रमुख उद्देश्य अन्य राज्यों की लोक संस्कृति, यहां के स्वाद, यहां के पहनावे और यहां के खान-पान, रियल स्टेट और स्थानीय वस्तुओं से अन्य प्रदेश के लोगों को रूबरू कराना होगा साथ ही यह मेला स्वयं सहायता समूहों व निजी व्यवसाय करने वाली महिलाओं को आर्थिक व मानसिक रूप से मजबूती देने के साथ राजस्थान प्रदेश की संस्कृति खानपान आदि के प्रति आपसी समझ विकसित करने का माध्यम बनेगा।
मेला सहसंयोजक कल्पना टाक, सुनिता लढ़ा ने बताया की इसके माध्यम से लोक संस्कृति व व्यापार को अन्य राज्यों से अवगत कराना है। इसके साथ ही उद्योगों को बढ़ावा देकर स्वयं कि पहचान देश दुनिया में स्थापित करने ले उद्देश्य से यह मेला आयोजित किया जा रहा है ।
यह मेला हर उस महिला के लिए एक बहुत बड़ा अवसर है जो अपने बल बूते पर अपना व्यवसाय स्थापित कर रही हैं। इसके माध्यम से महिलाओं को अलग राज्य में अपनी पहचान स्थापित करने का अवसर मिलेगा। जो कि आने वाले समय में महिलाओं को अच्छा लाभ प्रदान करेगा। महिलाएं अपने कार्य के प्रति अधिक प्रेरित होंगी साथ ही मानसिक रूप से भी मजबूत बनेंगी। यह एक पहल है महिलाओं को दूसरे राज्य में स्वयं को स्थापित करने की। करने जा रहा है। एक्सपो संयोजक ललिता कापडी ने बताया कि राजस्थान की उद्योग नगरी किशनगढ़ शहर में तीन दिवसीय मेला 29,30,31 मार्च 2025 को अग्रसेन भवन मेंआयोजित किया जाएगा।
इस मेले का प्रमुख उद्देश्य अन्य राज्यों की लोक संस्कृति, यहां के स्वाद, यहां के पहनावे और यहां के खान-पान, रियल स्टेट और स्थानीय वस्तुओं से अन्य प्रदेश के लोगों को रूबरू कराना होगा साथ ही यह मेला स्वयं सहायता समूहों व निजी व्यवसाय करने वाली महिलाओं को आर्थिक व मानसिक रूप से मजबूती देने के साथ राजस्थान प्रदेश की संस्कृति खानपान आदि के प्रति आपसी समझ विकसित करने का माध्यम बनेगा।
मेला सहसंयोजक कल्पना टाक, सुनिता लढ़ा ने बताया की इसके माध्यम से लोक संस्कृति व व्यापार को अन्य राज्यों से अवगत कराना है। इसके साथ ही उद्योगों को बढ़ावा देकर स्वयं कि पहचान देश दुनिया में स्थापित करने ले उद्देश्य से यह मेला आयोजित किया जा रहा है ।
यह मेला हर उस महिला के लिए एक बहुत बड़ा अवसर है जो अपने बल बूते पर अपना व्यवसाय स्थापित कर रही हैं। इसके माध्यम से महिलाओं को अलग राज्य में अपनी पहचान स्थापित करने का अवसर मिलेगा। जो कि आने वाले समय में महिलाओं को अच्छा लाभ प्रदान करेगा। महिलाएं अपने कार्य के प्रति अधिक प्रेरित होंगी साथ ही मानसिक रूप से भी मजबूत बनेंगी। यह एक पहल है महिलाओं को दूसरे राज्य में स्वयं को स्थापित करने की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad