रुद्रपुर में कैश मैनेजमेंट कमीॅ से दिन-दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने 11 लाख रुपए लूटे, फरार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने कैश मैनेजमेंट सिस्टम के कलेक्शन कर्मी से 11 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों के उसके हाथ पर धारदार हथियारसे हमला भी किया। सूचना मिलते ही पुलिस और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस के मुताबिक
रामपुर के मिलक निवासी आदित्य कुमार यहां रम्पुरा में किराए में रहता है। वह कैश मैनेजमेंट सिस्टम कंपनी में कलेक्शन का काम करता है। कंपनी व्यापारियों से कैश लेकर बैंकों में जमा करने का काम करती है। सोमवार को आदित्य ने लगभग 11 लाख रुपये का कलेक्शन किया। दोपहर दो बजे के आसपास वह कैश कलेक्शन के लिए सुभाष कालोनी स्थित एक व्यापारी के पास जा रहा था। इसी बीच सुभाष कालोनी रोड पर पीछे से आ रहे दो बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि इस दौरान उसे तमंचे के बल पर उससे 11 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर उसके हाथ पर चाकू से हमला कर दिया। उसके शोर मचाने पर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी ममता बोहरा, एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह, कोतवाल बिजेंद्र शाह, एसओजी प्रभारी कमलेश भटट, एसआई पूरण सिंह, एसआई प्रदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। साथ ही बदमाशों की तलाश में पुलिस और एसओजी की चार टीमों ने जगह जगह चेकिंग करने के साथ ही यूपी पुलिस से भी संपर्क किया।

Ad