पिथौरागढ़। ग्राम्य विकास पंचायती राज विभाग के विकास खण्ड बिण पिथौरागढ़ में आने वाली ग्राम पंचायत सिंचौडा की ग्राम संगठन की अध्यक्ष बबीता के पति की चार दिन पूर्व उनके कार्यस्थल पर बीपी बढ़ने से स्वास्थ्य बिगड़ गया। उन्हें तुरंत हॉयर सेंटर रेफर किया गया है, जहां उनके इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड अस्पताल में नहीं चल रहा है।उन्हें आईसीयू में रखा गया है। एक दिन का आईसीयू और दवाओं का खर्चा 40000 रुपए से भी ऊपर आ रहा है। बबिता ने सभी से गुहार की है कि जिससे भी जितनी भी मदद हो सके आप सभी मदद के लिए आगे आए। उनका googlepay का scanner भेज रहे हैं।






