हल्द्वानी। विश्व आटिज्म जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में रोशनी सोसायटी (मानसिक दिव्यांग बच्चों के अभिवावकों की संस्था ) द्वारा नगर निगम हल्द्वानी -काठगोदाम के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के मेयर गजराज सिंह बिष्ट थे। बतौर अति विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त श्रीमती रिचा सिंह,विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम थे। विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में दुष्यंत मैनाली वरिष्ठ अधिवक्ता , हाईकोर्ट उत्तराखंड थे।
कार्यक्रम की शुरुआत रोशनी सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती शिवानी पाल द्वारा सभी उपस्थित मेहमानों का स्वागत कर किया गया। रोशनी सोसायटी का विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के 2011 से निरंतर प्रयास को उपस्थित मेहमानों के सामने रखा ।
मुख्य अतिथि गजराज सिंह बिष्ट ने बच्चों को विश्व आटिज्म दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही नगर निगम हल्द्वानी की तरफ से हमेशा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समर्थन और सहयोग का भरोसा दिलाया।
अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती रिचा सिंह ने बच्चों में छुपी प्रतिभा को बाहर निकाल कर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि विश्वनाथ गौतम जी ने डीडीआरसी में शुरू होने वाले थैरेपी सेंटर एवं अन्य लाभकारी योजनाएं बताई, जहां विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पूरा सहयोग किया जा रहा है।
विशेष आमंत्रित सदस्य दुष्यंत मैनाली (वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट उत्तराखंड) ने रोशनी सोसायटी के प्रयासों से राज्य भर में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए किये जा रहे प्रयासों और उनके जीवन में हुए परिवर्तन की सराहना की। हाईकोर्ट में योजित जनहित याचिकाओं के परिणामस्वरूप प्रदेश में स्पेशल बच्चों के लिए पालिसी बनाने की प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी। हमेशा इन बच्चों के पक्ष में खड़े रहने का भरोसा दिलाया।
उपस्थित आटिज्म विशेषज्ञों में कैलाश जोशी व श्रीमती विनीता वर्मा ने आटिज्म के उपर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में रोशनी सोसायटी एवं अन्य विशेष बच्चों के अलावा उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे।
रोशनी सोसायटी के बच्चों ने बेहद ही खूबसूरत तरीके से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उपस्थित अतिथियों द्वारा रोशनी सोसायटी के एक प्रतिभाशाली आटिस्टिक युवक पावस जोशी के द्वारा लिखी पुस्तक *Peaks Of Uttarakhand* का विमोचन किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में रोशनी सोसायटी के सचिव गोविन्द मेहरा द्वारा सभी उपस्थित मेहमानों का धन्यवाद किया और सभी अभिभावकों को एकजुट होकर सकारात्मक प्रयास में भागीदारी की अपील की, ताकि इन बच्चों के लिए हल्द्वानी और आस-पास में समुचित व्यवस्था बनाई जा सकें। गोविन्द मेहरा ने नगर निगम का कार्यक्रम के लिए विशेष आभार जताया।
सभी उपस्थित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को नगर निगम द्वारा रिफ्रेशमेंट का वितरण किया गया अंत में मुख्य अतिथि गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि पूरे विश्व भर में आटिज्म जागरूकता के लिए सभी ऐतिहासिक भवनों को नीली रोशनी से जगमगाया जाता है, उसी तर्ज पर उत्तराखंड में पहली बार नगर निगम हल्द्वानी के कार्यालय को भी नीली रोशनी से जगमगाया गया। ताकि हल्द्वानी और आस-पास के क्षेत्रों में आटिज्म के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके ।
इस मौके पर रोशनी सोसायटी की उपाध्यक्ष श्रीमती हेमा परगांई, योगेश गुरुरानी,ममता धामी एवं पदाधिकारी, हल्द्वानी आनलाइन 2011 के एडमिन अमित खोलिया,कमल उप्रेती,प्रतिभा बिष्ट एवं अन्य पदाधिकारी, नैनीताल जिले भर से आए विशेष बच्चे एवं उनके अभिवावक ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।






