ओखलाकांडा ब्लॉक के कई गांवों में संचार व्यवस्था हुई ठप्प, नाराज लोगों का भारत संचार निगम दफ्तर पर प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के ओखलकांडा विकासखंड के दर्जन भर से अधिक गांवों में संचार व्यवस्था न होने से नाराज विकासखंड के लोगों ने भारत संचार निगम के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया।
पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु, दीपक मेवाड़ी, भूपाल नयाल, नारायण सिंह बर्गली, करन बोरा के संयुक्त नेतृत्व में एक धरना प्रदर्शन बी एस एन एल कार्यालय पर आयोजित किया गया। ओखलकांडा विकासखंड में ध्वस्त संचार व्यवस्था को लेकर आन्दोलन किया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने विभाग में तालाबंदी करने धोषणा के कारण कोतवाली पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में खराब संचार व्यवस्था के कारण आन्दोलन कारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। जिला दूरसंचार महाप्रबंधक ने लिखित समझौता होने पर सहमति जताई जिसमें बिंदुवार चर्चा हुई। संचार व्यवस्था ठीक करने का लिखित समझौता लागू करने पर भी बात हुई। ओखलकांडा विकासखंड से ओ एफ सी केबिल बिछाकर टेंडर प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से शुरू करने के लिए क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट से फोन पर हरीश पनेरु ने बात कर सहयोग करने का अनुरोध किया। श्री भट्ट ने तत्काल प्रभाव महाप्रबंधक संजय प्रसाद को निर्देश दिया कि चार दिन बाद बैठक कर हल निकाला जाए। गौनियारो, डोबा, मीडार, अघोडा, डूंगरी, पदमपुर, सुवाकोट,पोखरी, अमजड, डाल कन्या, पतलोट, हरीश ताल, ककोड़, पटरानी, कोन्ता, लूगड में दूरसंचार विभाग की सेवा ठप है।
हरीश पनेरु ने अधिकारीयों को चेतावनी दी है कि या तो वह अपने टावर हटा लें या ठीक करें। समझौता के अनुसार पूरे क्षेत्र के टावरों पर बीएसएनएल की टीम जायेगी, जिससे दीपक मेवाड़ी की टीम भी लगातार साथ में शामिल रहेंगी। पनेरु ने क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट का समस्याओं संज्ञान लेने के आभार व्यक्त किया। साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर तय समय पर निराकरण नहीं हुआ तो उनके आवास पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
आज के प्रदर्शन में विपिन पनेरू, खिमेश पनेरु, चंदन पनेरू , ईश्वर आर्या, बबलू आर्या, कमल परगांई, पंकज परगांई, अजल मेवाड़ी , उमेश रुवाली, नैतिक सुयाल, गूडडू गौनिया आदि लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad