नेशनल हेराल्ड प्रकरण पर गरजे कांग्रेसी: भाजपा सरकार पर कांग्रेस नेताओं के उत्पीड़न का आरोप, सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। “नेशनल हेराल्ड” की सम्पत्तियों की जबरन जब्ती और श्रीमती सोनिया गाँधी , राहुल गाँधी तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओ के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किये जाने के विरोध मे कांग्रेस नेताओं व कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने आज धरना प्रदर्शन किया।

जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल के अध्यक्ष राहुल छिमवाल कि अध्यक्षता मे “बुद्ध पार्क” हल्द्वानी में आयोजित धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल , विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश ने कहाँ कि कांग्रेस ने हिंदुस्तान को आजाद किया हैं। शहदतों व संघर्षो लम्बा इतिहास रहा है , आज अंग्रेजों के मुखबीर , फांसीवादी विचारधारा के लोग इस फिराक मे हैं कि आजादी की विरासत “नेशनल हेराल्ड” जैसी महत्वपूर्ण सम्पतियों को जबरन ज़ब्ती कर व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल विपक्ष की आवाज़ को दबा पाएंगे। 11 साल से सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार के लोग ये भूल गए हैं कि कांग्रेस के नेता , कार्यकर्त्ता स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के वंशज हैं , गाँधी जी की विचार धारा को जीने वाले व अम्बेडकर जी के संविधान को मानने वाले लोग हैं । ये मोदी सरकार के बस की बात नहीं हैं कि सत्यनिष्ठा के रास्ते पर चलने वाले कांग्रेस जनों के मनोबल को तोड़ पाये ।
उन्होंने कहाँ कि अगर हमारे वरिष्ठ नेताओ के खिलाफ भाजपा सरकार ने षड्यंत्र नहीं रोके , प्रतिशोध की भावना से काम करना बंद नहीं किया तो कांग्रेस जन पूरे देश मे सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे सत्याग्रह करेंगे।
धरना-प्रदर्शन में खजान पांडे , भोला दत्त भट्ट , जनमोहन बगडवाल , मनोज शर्मा व संजय किरौला ने कहाँ कि देश व प्रदेश मे भयावह महंगाई , बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर हैं पर भाजपा सरकार व मोदी जनसमस्याओं पर ध्यान देने के बजाय जनता का ध्यान भटकाने के नये नये मुद्दे ढूंढ कर जनता को धोखा देने का काम कर रही हैं ।
हेमवती नंदन दुर्गापाल , विशाल सिंह भोजक , हेमंत पाठक व राकेश बृजवासी ने कहाँ की मोदी सरकार को कांग्रेस जन सड़क पर उतर कर ईट का जबाब पत्थर से देंगे , जनता परेशान , 2 साल से मणिपुर जल रहा हैं पर सरकार मूक दर्शक बनी बैठी हैं , केवल हिदू , मुसलमान करने व गांधी परिवार पर वार करने के अलावा मोदी सरकार का कोई काम नही हैं।
जनसंस्याएं जस की तस हैं , व्यापार ख़त्म हो चुका हैं , मोदी सरकार जुमलों तक सीमित हैं । खष्टी बिष्ट , मधु सागुड़ी व भावना भट्ट ने कहा कि महिला शक्ति कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मोदी सरकार के अत्याचार बर्दास्त नहीं करेगी। हमारे नेता सोनिया जी व राहुल जी को झूठे मुकदमों मे फंसाया गया तो मातृ शक्ति सड़क पर उतर का मोदी सरकार को घेरने का काम करेगी। महिलाए हमेशा सत्य के साथ ख़डी रहती हैं , राहुल गाँधी कि बढ़ती लोकप्रियता से मोदी सरकार घबरा गई हैं।
धरना प्रदर्शन मे उमेश कबड़वाल, नीरज तिवारी , कुंदन सिँह मेहता , केदार पलडिया , प्रताप बर्गली ,राधा आर्या , राजेंद्र दुर्गापाल , सुहैल सिद्दीकी , जीवन सिंह कार्की मलय बिष्ट , गीता बहुगुणा , लवी चिलवाल , राम सिंह नगरकोटि , हरेंद्र कवीरा , प्रताप बर्गली , गिरधर बम , गोविन्द बगडवाल , मुकुल ब्लूटिया , संदीप जोशी , धीरेन्द्र जोशी , पुष्कर दानू , हेम दुर्गापाल, गिरीश पांडे , धर्मवीर , हेमंत साहू , प्रीती आर्या , सकील सलमानी , अशोक जोशी , करुणा शंकर कांडपाल, जीवन कार्की आदि भारी संख्या मे कांग्रेस जन उपस्थित रहे। संचालन गुरदयाल मेहरा ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad