गाङी में टायर न होने से महीनों से बंद पङी है परिवहन निगम की गंगोलीहाट-दिल्ली बस सेवा

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ। पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट से दिल्ली जाने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की नियमित बस सेवा मात्र गाङी के टायर नहीं होने के कारण बंद पङी है। इस सेवा के न होने से गंगोलीहाट और बेरीनाग तहसीलों के दो दर्जन से अधिक गांवों के लोग प्रभावित हो रहे है। पिथौरागढ डिपो की यह बस सुबह पिथौरागढ से चलकर गंगोलीहाट पहुंचती है, फिर, गंगोलीहाट से दिल्ली जाती है। बस नहीं होने से रामपुर, मुरादाबाद, दिल्ली जाने वाले लोगों को दो या तीन बस बदलनी पाती हैं।
उत्तराखंड सरकार में पूर्व दर्जा मंत्री रहे खजान चंद गुड्डुने इस संबंध में परिवहन निगम के पिथौरागढ डिपो प्रबंधन के साथ ही रीजनल कार्यालय में बातचीत की, मगर गालियों के लिए टायरों की व्यवस्था नहीं हो पाई। बाद में उन्होंने परिवहन निगम के महाप्रबंधक राजेंद्र प्रसाद से वार्ता की। महाप्रबंधक ने बताया कि गाड़ी के टायरों से सम्बन्धित समस्या का समाधान कर दिया गया हैं। 18 जुलाई से गंगोलीहाट से दिल्ली की रोडवेज बस सुचारू रूप से चलनी शुरू हो जाएगी।

Ad