हल्द्वानी। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में ज्वेलसॅ की दुकान में आनलाइन का फजीॅ भुगतान का मैसेज दिखाकर एक लाख 9509 रुपये के सोने के जेवर लेकर फरार हो गए दो लोगों को मुखानी थाना पुलिस ने ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक अशोक कुमार पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी बिठोरिया नंबर एक, थाना मुखानी , नैनीताल की ज्वैलरी की दुकान पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आकर सोने के जेवर (एक चेन , दो जोड़ी कान के टॉप्स व दो अंगूठी ) खरीदने के उपरान्त खरीदे गये आभूषणों की पेमेन्ट ऑन लाईन देने की बात कहकर वादी के मोबाईल पर आईसीआईसीआई बैंक का एक मैसेज प्राप्त हुआ जो वादी के एकाउण्ट में 1,09,500 रु0 (एक लाख नौ हजार पांच सौ रुपये) का भुगतान होने सम्बन्धी था । परन्तु वादी द्वारा जब बैंक से जानकारी की गयी तो बैंक द्वारा बताया गया कि उक्त पेमेन्ट वादी के एकाउण्ट में नहीं आयी है। वादी ने 24 जनवरी को थाना मुखानी आकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की लिखित तहरीर दी। पुलिस ने धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। विवेचना उप निरीक्षक निर्मल सिंह लटवाल के सुपुर्द की गयी। श्री लटवाल ने मौके पर जाकर वादी की दुकान पर व आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किये। प्राप्त फुटेज को आसपास के थानों व विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से तस्दीक करने पर अभियुक्तगणों की पहचान मंजीत सिंह व प्रभुजोत सिंह निवासीगण रुद्रपुर के रुप में हुई । अभियुक्तगण घर से फरार रहते हैं। अक्सर ऐसी ठगी की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। पुलिस ने
10 फरवरी को दोनों को कारतारपुर पुलिस चैक पोस्ट के पास रुद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों ने हल्द्वानी में घटना करने के बाद दिनांक 22 जनवरी को नजीमाबाद में अमित ज्वैलर्स तथा दिनांक 27 जनवरी को रुद्रपुर में रस्तोगी ज्वैलर्स के यहां भी उक्त प्रकार की फर्जी ऑन लाईन क्रेडिट मैसेज भेजकर ठगी की गयी है। पुलिस ने
गिरफ्तार अभियुक्त मंजीत सिंह पुत्र ऋषिपाल उर्फ रिसपाल निवासी शान्ति कालोनी रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर उम्र 26 वर्ष तथा प्रभुजोत सिंह उर्फ परम पुत्र अमरजीत निवासी शान्ति कालोनी रुद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर मूल पता – भगवंतनगर केलाखेड़ा जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने के जेवर (एक चेन , दो जोड़ी कान के टॉप्स व दो अंगूठी ) कीमती 1,10,000 रुपये बरामद किए। पुलिस टीम उप निरीक्षक निर्मल सिंह लटवाल ,उप निरीक्षक म त्रिभुवन जोशी ,आरक्षी नरेन्द्र राणा, प्रदीप पिलख्वाल, नवीन राणा मौजूद रहे।