देहरादून। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ फोटो दिखाकर लोगों को ठगने वाले हाइप्रोफाइल ठग पर पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। तीन दिन की रिमांड में लेने के बाद पुलिस ने फर्जी बाबा के खिलाफ कई अहम सुबुत इक्कट्ठा किए है। बाबा की निशानदेही पर ही पुलिस ने उसके ठिकानों पर दाबिश दी है। जहां से लाखों की ज्वेलरी बरामद की गई है।
दरअसल फर्जी बाबा योगी प्रियव्रत अनिमेष ने ऋषिकेश के ज्वेलर्स की पत्नी मानसिक रोग का इलाज करने के नाम पर को सम्मोहित कर उनसे लाखों रुपये के आभूषण ठगे थे। यही नहीं फर्जी बाबा के मुख्यमंत्री से लेकर विधानसभा अध्यक्ष समेत कई हस्तियों से संपर्क होने की खबर सामने आई थी। जो चर्चाओं का विषय बना हुआ है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर तीन दिन की डिमांड पर लिया गया था। तबसे आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है। जो आज खत्म होने वाली है।हालांकि रिमांड के आखिरी दिन अभी भी पुलिस की पूछताछ फर्जी बाबा से जारी है।