हल्द्वानी। उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार राजौर ने सफाई कर्मचारियों के सभी संगठनों से कोरोनाकाल और अन्य त्योहारों को देखते हुए किसी भी तरह का आंदोलन न करने की अपील की है। राजौर ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ऐसे में सभी को संयम रखकर शासन के फैसले का इंतजार करना चाहिए।
श्री राजौर ने कहा कि उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ ने बीते दिनों कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का घेराव किया था। इस दौरान भगत को 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए उन पर अमल करने की मांग की थी। मंत्री श्री भगत ने आश्वासन दिया है कि 20 जुलाई तक अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिकांश मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई कर ली जाएगी। जबकि 21 जुलाई को सीएम के समक्ष भी संघ की मांगें रखी जाएंगी। राजौर ने कहा मंत्री भगत ने सीएम के साथ संघ और संयुक्त मोर्चा की वार्ता कराने का भी आश्वासन दिया है। ऐसे में सभी सफाई कर्मचारी संगठनों से अपील है कि वे शासन के साथ आगामी वार्ता तक किसी भी प्रकार का धरना, विरोध प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम न करें। कहा कि कोरोना संक्रमण, ईद को मद्देनजर रखते हुए संघ और उससे जुड़ा संयुक्त मोर्चा किसी भी तरह का आंदोलन नहीं करेगा। यदि उत्तराखंड सरकार 14 सूत्री मांगों को लेकर कोई निर्णय नहीं लेती है तो उसके बाद आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। राजौर ने बताया कि ठेका प्रथा समाप्त करने, मृतक आश्रित नौकरी देने और सफाई कर्मचारियों के स्थायीकरण आदि की मांग प्रमुख है।
उल्लेखनीय है कि उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार राजौर व उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष अजय राजौर के नेतृत्व में दो दिन पहले सैकडों सफाई कर्मचारी शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के घर धमक गए थे। उन्होंने मांगों के समर्थन में श्री भगत को ज्ञापन सौंपा था। शहरी विकास मंत्री ने मुख्यमंत्रीके सामने मांगों को रखने और समस्याओ का हल खोजने का आश्वासन दिया था।