चम्पावत। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत 81 लोगों का चालान किया। ये लोग जंगलों व पर्यटक स्थलों पर पार्टी कर रहे थे। मालूम हो कि डीजीपी अशोक कुमार ने तीर्थ स्थलों की मर्यादा व पर्यटन स्थलों की स्वच्छ्ता बनाये रखने के लिए “ऑपरेशन मर्यादा” लांच किया है। चम्पावत जिले में पुलिस ने जिले के पर्यटन स्थलों अमरू बैंड, टिप्पिन टॉप, आठवां मील आदि स्थानों पर अमर्यादित आचरण कर लोक शांति भंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 81 में चालान कर उक्त सभी व्यक्तियों को पर्यटन स्थल आगमन पर अपनी पर्यटन अवधि के दौरान, पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए पर्यटन स्थलों को दूषित न किये जाने, अन्यथा हुड़दंग/ शांति भंग न किये जाने, सार्वजनिक स्थलों व् पर्यटन केंद्रों में मादक पदार्थ/मद्यपान का सेवन न किये जाने व मर्यादित आचरण किए जाने तथा राज्य सरकार द्वारा निर्गत कोविड नियमावली का अक्षरशः पालन किए जाने के निर्देश दिए। समस्त विधिक कार्यवाही के दौरान कुल 09 व्यक्तियों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 81 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम व पर्यटन स्थलों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले कुल 13 व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखंड राज्य महामारी कोविड -19 नियमावली 2021 के अन्तर्गत नियमानुसार चालानी कार्रवाई कर कुल 3550 रुपये संयोजन शुल्क वसूल